दुनिया में कितने हीरे

पिछले साल दक्षिणी अफ्रीका स्थित देश लेसोथो में दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हीरा खोजा गया है। हीरा खदान करने वाली कंपनी जेम डायमंड्स ने यह जानकारी दी थी। जेम डायमंड्स को यह हीरा लेटसेंग खदान से मिला। इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ डॉलर है।

-910 कैरट का है यह हीरा
-254 करोड़ रुपये है कीमत


लेटसेंग खदान से अब तक का नायाब हीरा
910 कैरेट का यह हीरा लेटसेंग खदान से मिला अब तक का सबसे नायाब हीरा है। इससे पहले 603 कैरेट का लेसोथो प्रॉमिस हीरा इस खदान से मिलने वाला सबसे नायाब हीरा था। 2006 से अब तक लेसोथो स्थित इस खदान से दुनिया के कई बेशकीमती हीरे निकल चुके हैं।


दुनिया के पांच सबसे बड़े हीरे
नाम कैरेट
द गोल्डन जुबली 545.67
द कुलिनन प्रथम 530.20
द इनकंपेरेबल 407.48
द कुलिनन द्वितीय 317.4
द स्पिरिट ऑफ डी ग्रिसोगोनो 312.24


दुनिया के पांच सबसे कीमती हीरे
नाम कीमत
कोहेनूर अनमोल, कोई कीमत नहीं
द सैंकी अनमोल, कोई कीमत नहीं
द कुलिनन 40 करोड़ डॉलर
द होप 35 करोड़ डॉलर


डी बीएर्स शताब्दी 40 करोड़ डॉलर

 

Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...