योगगुरु के वचन

एनआरसी पर मुंह बंद रखे राजनीति दल


योग गुरु बाबा रामदेव ने अपील की है कि राजनीतिक दल एनआरसी मुद्दे पर ओछी राजनीति न करें। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा है मामला है। हरिद्वार में उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण को लेकर संघर्ष करने वाले लोग ट्रस्ट में हो शामिल। ट्रस्ट में दावेदारी को लेकर न करें बेवजह विवाद। उन्होंने नेपाल और भारत स्वाभविक मित्र हैं दोनों देशों के बीच सदियों से आत्मीय संबंध हैं। चीन की नेपाल को देखते हुए भारत को नेपाल में चिकित्सा शिक्षा और नेपाल की समृद्धि के लिए कार्य करना चाहिए। नेपाल के उपप्रधानमंत्री उपेंद्र यादव से हुई मुलाकात को लेकर योगगुरु ने कहा, इस संबंध में हुए चर्चा में नेपाल से सौहार्द बढ़ने पर वहां चाइना की दखलंदाजी कम होगी।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...