लव मैरिज पर लगाएंगे रोक

लव मैरिज की मंजूरी नहीं


अंतर्जातीय व प्रेम विवाह को लेकर बालियान ख़ाप चौधरी  नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। टिकैत ने लड़कियों से अपील की है कि वे प्रेम विवाह न करें। उन्होंने कहा कि जब माँ -बाप को  लड़की को पढ़ाने का हक है तो शादी का भी माँ बाप को है हक़। टिकैत ने प्रेम विवाह को गलत ठहराते हुए कहा कि खाप प्रेम विवाह को मंजूरी नहीं देता। जाटों से जनसंख्या बढ़ाने की ख़ाप चौधरी की अपील करते हुए कहा कि हमारी जनसंख्या बढ़ने की बजाय घट रही है इस पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको बता दें भाकियू अध्यक्ष व बालियान ख़ाप चौधरी है नरेश टिकैत। बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में हुए जाट समाज चिंतन शिविर में ये बयान सामने आया है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...