शूटर कर रहा था मौज

कहां धरा गया सीरियल किलर


लखनऊ। दिल्ली पुलिस अभिरक्षा में होटल में रुका सीरियल किलर सोहराब को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोहराब की कानपुर में पेशी के बाद लखनऊ में गुरुवार को थी पेशी। पेशी से पहले ही ऐशबाग के श्री होटल में दिल्ली पुलिस के साथ ऐश कर रहे सोहराब को नाका हिंडोला पुलिस ने धर दबोचा। पता चला कि श्री होटल के स्टैंड संचालक सोनू रावत ने उसके लिए बिना आईडी के बुक कराए थे  होटल में 3 कमरे। होटल के 201, 202 और 206 की बुकिंग पर  दो कमरों में दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मी रुके थे जबकि रूमनम्बर 206 में सोहराब अपनी पत्नी और बहन के साथ दरबार लगाकर बैठा था। सूचना मिलते ही एसपी वेस्ट की टीम ने गैंगस्टर सोहराब को होटल में धर दबोचा और दिल्ली पुलिस के 1 एएसआई, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल हिरासत में लिए गए। कानपुर के अदालत में पेशी के बाद सोहराब को लेकर दिल्ली पुलिस लखनऊ पहुंच गई जहां उसे कोर्ट में पेश होना था। लखनऊ पुलिस को बिना सूचना दिए  होटल में गैंगस्टर सोहराब को मुर्गा पार्टी करवा रही थी। दिल्ली पुलिस के जवानों और सोहराब को यूपी पुलिस ने बड़ा सबक सिखा दिया।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...