समदर्शी न्यूजपेपर के खबर का असर

रंगीले दारोगा पर हुई बड़ी कार्यवाई


 


कौशांबी। समदर्शी पर प्रसारित खबर का हुआ बड़ा असर। एसपी ने दारोगा अभिषेक राय को लाइन हाजिर कर दिया है। दारोगा अभिषेक राय दूसरे थाना क्षेत्र में बार-बालाओं का अश्लील डांस देखने गए थे। समदर्शी खबर पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर किया है। दारोगा अभिषेक राय वर्तमान समय में कौशांबी थाने में तैनात थे।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...