सुशासन का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने मुख्यमंत्री से खुद जेल भेजने की मांग की है। मुख्यमंत्री को 3 पृष्ठों में लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव से मेरे खिलाफ लगातार स्थानीय अधिकारी और नेता षड्यंत्र कर रहे हैं इससे मेरी जान का खतरा है। मुख्यमंत्री जी आप मुझे किसी भी धारा में जेल भेज दे जिससे मैं सुरक्षित रह सकूं। बेहद चौकाने वाली सनसनीखेज चिट्ठी इन दिनों वायरल हो रही है। यह पत्र गाजियाबाद जनपद के लोनी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को लिखा है। मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए विधानसभा चुनाव से ही मुझे हराने के लिए लगातार षड्यंत्र किया जा रहा है। किंतु लोनी की जनता ने जो सम्मान और प्यार मुझे दिया है उसी के भरोसे मैं आज तक जिंदा हूं। विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री से खुद पर दो-दो बार जानलेवा हमला होने का जिक्र करते हुए लिखा है कि खनन माफिया भी उनके ऊपर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। एकबार तो 30 लाख रुपये की सुपारी भी दी जा चुकी थी। अपने पत्र में उन्होंने पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन मंत्री के नाम से गाजियाबाद में जमकर वसूली का आरोप उन्होंने लगाया है। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया था लेकिन दबंग नेताओं के हौसले अभी तक पस्त नहीं है। वे स्वयं और अधिकारियों की मिलीभगत से नुकसान पहुंचाने पर आमादा हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मैं बाहर सुरक्षित हूं इसलिए मुझे किसी भी धारा में जेल भेज दीजिए। जिससे मैं जेल के भीतर रहकर सुरक्षित रह सकूं और जनता की सेवा कर सकूं।
नन्द किशोर गुर्जर, विधायक