सपना चौधरी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

 


हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस का एक वीडियो इन दिनों तहलका मचा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'गजबन' पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं।जबरदस्त म्यूजिक और खूबसूरत डांस वाले सपना के इस वीडियो को यू-ट्यूब पर 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। सपना की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही हिट हो जाते हैं। सपना चौधरी के स्टेज शो के दौरान लाखों की भीड़ का आना भी आम बात है।अपनी अदाओं और डांस के कारण दुनिया भर में नाम कमा चुकीं सपना चौधरी बिग बॉस के 11वें सीजन में भी खूब धमाल मचा चुकी हैं। सपना चौधरी के इस गाने को हरियाणवी सिंगर विश्वजीत चौधरी  ने गाया है। गाने के बोल लिखे हैं मुकेज जाजी ने और संगीत दिया है अमन जाजी ने।


वॉच वीडियो
https://youtu.be/vlPsHR48d4s


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...