कहीं आपके मोबाइल फोन में वायरस की एंट्री तो नहीं हो गयी

इवेंटबोट नाम का मैलवेयर यूजर के स्मार्टफोन में सेंधमारी कर रहा है। इस मैलवेयर के जरिए हैकर ऐंड्रॉयड फोन में मौजूद सेंसिटिव डेटा के साथ बैंकिग और दूसरे फाइनैंशल ऐप्स से डीटेल चुरा लेते हैं। यह दावा ‎किया है साइबर सिक्यॉरिटी फर्म साइबरसन ने। उसके अनुसार, स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया खतरा सामने आ गया है। डिवाइस में इंस्टॉल होने के बाद इवेंटबोट पर्सनल डेटा, पासवर्ड, कीस्ट्रोक्स और बैंकिंग इन्फर्मेशन के अलावा और भी कई डीटेल्स को ऐक्सेस करने लगता है। हैकर इन डीटेल्स का गलत फायदा उठाते हुए यूजर्स का बड़ा नुकसान कर सकते हैं। सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने बताया कि इवेंट बॉट को 200 से ज्यादा फाइनैंशल ऐप्स जैसे बैंकिंग, ट्रांसफर क्रिप्टोकरंसी वॉलिट को टागरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इवेंट बॉट से सबसे ज्यादा खतरा अमेरिका के अलावा यूरोप के कुछ बड़े देशों के यूजर्स को खतरा है। इवेंट बॉट मैलवेयर प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। यह थर्ड पार्टी ऐप जैसे एडोब फलेस, एमएस वर्ड से यूजर के डिवाइस में घुसपैठ करता है। डिवाइस में इंस्टॉल्ड होने के बाद यह कई बड़ी चालाकी से कई ऐप परमिशन्स ले लेता है और यूजर के डेटा की चोरी करना शुरू कर देता है। साइबर सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने बताया कि इवेंट बॉट अभी अपने शुरुआती दौर में है। हालांकि, इसे हैकर्स काफी दिमाग लगाकर तैयार किया है और यह आने वाले समय में एक बड़ा और खतरनाक मोबाइल मैलवेयर बनने का दम रखता है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...