यूवी रैकेट से खत्म हो जाएगा कोरोना

कोरोना के संक्रमण को खत्म करने के अब तक के प्रयास बेकार साबित हुए हैं और वायरस हर दिन इंसान को चुनौती दे रहा है। अब वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक सामने रखी है, जिससे वायरस को खत्म करने का दावा किया जा रहा है। शोधकर्ताओं ने पराबैंगनी प्रकाश (यूवी लाइट) से युक्त एक ऐसा रैकेट तैयार किया है जिसे पंखे की तरह घुमाने मात्र से ही कोरोना संक्रमण खत्म जाएगा। दावा है कि रैकेट को पंखे की तरह घुमाने मात्र से ही कोरोना संक्रमण खत्म जाएगा। इसके जरिये राशन का सामान, ई-वाणिच्य पैकेट, चाभी, मुद्रा नोटों से लेकर वाहन तक लगभग सभी प्रकार की सतह को संक्रमणमुक्त किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई में यह रैकेट सहायक साबित हो सकता है। खास बात यह है कि औद्योगिक उत्पादन शुरू होने की स्थिति में इसकी कीमत मात्र एक हजार रुपये के करीब होगी। रैकेट को तैयार करने वाले शोधकर्ताओं ने बताया कि 80 सेंटीमीटर लंबे इस रैकेट के अंडाकार सिरे पर यूवीसी ट्यूब लगे हैं। इनके जरिये 200-280 नैनोमीटर का तरंगयुक्त पराबैंगनी प्रकाश निकलता है। उपकरण की दूसरी तरफ का हिस्सा धातु से बनी एक चादर से ढका होता है, ताकि इसे इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति घातक यूवी किरणों की चपेट में न आ सके।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...