सबसे ज्यादा कोरोना का अगर कहर दिख रहा है तो वह है मुंबई। इस बीच मुंबई से राहत भरी खबर आयी है। यहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था जिन्होंने एक साथ कोरोना को मात दे दिया है। इन तीन पीढ़ियों में बच्चा, उसकी मां और नानी है। स्वस्थ होने पर मां और बेटी ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार माना. मुंबई मनपा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ये खबर साझा की है। बताया गया है कि मुंबई में रहने वाले यह एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। इन्हें इलाज के लिए कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती किया गया था। इनमें बच्चा, उसकी मां और नानी थी जो अब ठीक होकर अस्पताल से एक साथ डिस्चार्ज हुई हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के काम की तारीफ करते हुए इस परिवार ने उन्हें सैल्यूट किया है। साथ ही संदेश दिया है कि कोरोना से डरे नहीं। गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए इस परिवार को लेकर जानकारी मनपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। हालांकि मनपा ने परिवार की निजता का ख्याल करते हुए तीनों की पहचान छिपा दी है। मनपा ने जो वीडियो जारी किया है उसमें बच्चे की मां कहती हैं कि’ये मेरी मम्मी हैं और ये मेरा बच्चा है 7 महीने का। हम तीनों लोग कोविड-19 पॉजिटिव थे। अब हम तीनों लोग 25 दिन में अच्छे होकर अपने घर जा रहे हैं। यहां के स्टाफ, डॉक्टरों का मैं शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरे साथ मेरे बच्चे और मेरी मां का ख्याल रखा। इन लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी देखभाल की। नानी ने भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार माना है।
Featured Post
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...

-
आलू व्यापारी सहित तीन की गला रेत हत्या बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मर...
-
खैर ट्रस्ट को लेकर सदस्य हुए लामबंद, कहा खैर साहब के सपनों को पलीता लगा रहे जिम्मेदार। देश के ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शामिल रह...
-
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...
-
कौड़ीराम, गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज सेवी व प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कालेज कुसमौल, गोरखपुर ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ...