स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ द्वारा स्थापित राज्य नियंत्रण कक्ष की बुलेटिन ने बस्ती के नागरिकों और जिला प्रशासन को घण्टों हलकान रखा। इसकी वजह थी कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर तीन हो जाना। राज्य नियंत्रण कक्ष की ओर से गुरुवार 16:30 पर जारी बुलेटिन में जनपद बस्ती में तीन मरीज होने की पुष्टि की गई जिसे 22:00 बजे की बुलेटिन में मात्र दो की सूचना दी गयी। जारी किए शाम की बुलेटिन में मेरठ में रोगियों की संख्या 20 बढ़कर 24 हो गयी जबकि हापुड़ और गाजीपुर में एक एक मरीज के पाज़िटिव होने की पुष्टि की गई। प्रदेश में अबतक कुल 126 मरीजो की पुष्टि हुई है। शाम की बुलेटिन के आधार पर बस्ती में तीन पुष्ट मरीजों की संख्या प्रसारित हुई थी जिसे राज्य नियंत्रण बोर्ड ने बाद में सुधार करते हुए मात्र दो दर्शाया है। इस सूचना के चलते बस्ती के लोग घण्टों हैरान परेशान रहे जिसे नई बुलेटिन में सुधार से लोंगों को राहत मिली है।