25 जुलाई तक हो जाएगी देश से कोरोना की विदाई

 


कोरोना वायरस को लेकर भारत के लिहाज से अच्छी खबर है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने बताया है कि कोरोना वायरस का प्रकोप भारत से 25 जुलाई को विदा हो जाएगा। इस तरह यूनिवर्सिटी ने दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना संकट खत्म होने की तारीख बता दी है। यूनिवर्सिटी का अनुमान है कि इस महामारी का जीवन चक्र कई देशों में अंतिम अवस्था की ओर बढ़ रहा है। सर (ससेप्टेबल-इंफेक्टेड-रिकवर्ड) मॉडल के जरिए 130 देशों के डाटा का अध्ययन किया है। यूनिवर्सिटी की डेटा ड्रिवन इनोवेशन लैब ने विभिन्न देशों के मौजूदा आंकड़ों को आधार मानकर यह अनुमान जताया है। वहीं दुनिया के स्तर पर कोविड-19 का प्रकोप दिसंबर तक ही कम हो सकेगा। इस बीच, भारत में लगातार हालात सुधर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण वाले कई हॉटस्पॉट जिले अब अब गैर-हॉटस्पॉट जिलों में बदल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि हॉटस्पॉट जिलों की नियमित रूप से निगरानी हो रही है। मरीजों की देखभाल में अब रोबोट भी स्वास्थ्य कर्मियों का हाथ बंटा रहे हैं। उन्होंने ऐम्स में विभिन्न सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। ताकि उनमें जरूरी सुधार किया जा सके। एजेंसी


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...