खत्म हुआ विंडो पीरियड, नजरबंदी की हो सकती है हालत




यूपी का गोरखपुर पहला ऐसा जिला है जहां पर लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह से लोग अपने घरों में अब 24 घंटे कैद रहेंगे। आज तक यहां पर सुबह 5:30 बजे से लेकर के 9:30 बजे तक एक विंडो पीरियड दिया गया था जिसमें लोग अपने घरों से निकलकर सब्जी, दूध, राशन और दूसरे सामानों की खरीदारी कर रहे थे लेकिन कल से इसे भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति सिवा मेडिकल इमरजेंसी के अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता है। हर व्यक्ति के घर तक राशन दूध और दूसरी चीजें पहुंच सके इसके लिए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है जो कल से शहर के सभी 70 वार्डों में लोगों तक पहुंचेगी। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए गोरखपुर में इस विंडो पीरियड को खत्म किया जा रहा है और अब लोग पूरी तरह से आने वाले 20 दिनों तक घर में ही रहेंगे। उनको उनकी जरूरत की सारी चीजें उनके दरवाजे पर ही मुहैया कराई जाएंगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है जहां पर लोग अगर फोन करेंगे तो उनको जरूरत की सारी चीजें उपलब्ध कराई जाएगी। गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने कहा कि गोरखपुर के साथ-साथ अब इस व्यवस्था को महाराजगंज कुशीनगर देवरिया में भी जल्द ही लागू किया जाएगा और हर एक व्यक्ति को उसकी जरूरत की सारी चीजें उसके घर पर ही मुहैया कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है ।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...