जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए किए सुरक्षित इंतजाम

 


 


 


संतकबीरनगर। जनपद में किराने की दुकान नियमो और पाबंदियों के साथ खुलेंगी। न्यूनतम एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर ग्राहक, निशान का घेरा में घेरे में रहकर सामान प्राप्त करेंगे। जिलाधिकरी संतकबीरनगर रवीश गुप्ता ने बताया कि यदि दुकान पर एक साथ भीड़ पाया गया तो तत्काल कड़ी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, आवश्यकता पर ही लोग घरों से निकले। जिला प्रशासन ने डोर टू डोर सामग्री पहुचाने का इंतजाम कर दिया है। खलीलाबाद नगर पालिका परिषद इलाके में विक्रेताओं की सूची मोबाइल नम्बर सहित प्रसारित कर दिया गया है। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने अपील किया कि यह सभी कड़ाई जनहित में ही किया जा रहा है। आप सभी सहयोग करे। आप स्वयं, परिवार और  जनपदवासियों को सुरक्षित रखने के लिये घरों में रहे। प्रशासन को आपकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान है। 


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...