डीआईजी गोरखपुर ने अन्तर जनपदीय पुलिस वालीबाल प्रतियोगिता 2020 का किया समापन

डीआईजी गोरखपुर ने अन्तर जनपदीय पुलिस वालीबाल प्रतियोगिता 2020 का किया समापन


देवरिया 7 जनवरी। शनिवार को ‘‘70 वीं अन्तर जनपदीय पुलिस वालीबाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल एवं योग प्रतियोगिता-2020‘‘ के आयोजन का समापन बालीबाल मैच से पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा स्व0 रविन्द्र किशोर शाही जिला स्पोर्ट स्टेडियम में किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा बालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आये जनपद देवरिया एवं जनपद गोरखपुर के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए वहाॅ उपस्थित टीमों को संबोधित किया गया। 
उल्लेखनीय है कि ‘‘70 वीं अन्तर जनपदीय पुलिस वालीबाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल एवं योग प्रतियोगिता-2020‘‘ में गोरखपुर जोन से कुल 08 जनपद क्रमशः गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, गोण्डा की टीमों ने प्रतिभाग किया गया था। जिसमें बास्केटबाल में जनपद गोण्डा, हैण्डबाल में जनपद देवरिया, योगा में जनपद देवरिया एवं वालीबाल में जनपद गोरखपुर 03 सेट से फाइनल मैच जीत कर सिल्ड पर कब्जा किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा विजयी उक्त टीमों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...