बैंक से मिल रहे है चिल्ड्रेन बैंक के नोट

बैंक से मिल रहे है चिल्ड्रेन बैंक के नोट


यूपी के हमीरपुर ज़िले में इलाहाबाद  बैंक से किसान को नोट की गड्डी के बीच मे छुपा कर पांच पांच सौ के 20 यानी दस हजार के  बच्चों के खेलने वाले  नोट लगा कर देने की घटना से हड़कम मच गया है। इस ग्राहक ने बेटी की शादी के लिये बैंक से एक लाख रुपया निकाला था। बैंक ने उसे 5-5 सौ रुपयों की दो गड्डियां दी थी जिसे ग्राहक झोले में रख कर घर ले गया और जब सामान खरीदने गया तो नोटों की गड्डी के बीच मे 20 बच्चों के खेलने वाले नोट निकले, दस हजार के गलत नोट देख कर  किसान  परेशान हो गया और उसने बैंक में जा कर शिकायत की है। बैंक वाले गोल मोल जवाब दे कर टालने में लगे है।


एक किसान ने इलाहाबाद बैंक की इमिलिया शाखा से अपने खाते से एक लाख रुपये निकाले थे। नोटो की गड्डी के बीच मे बच्चों के खेलने वाले नोट लगे हुये है, असली नोट के साइज के इन नकली नोटो में लिखा है ,,,,, फुल आफ फन ,,,, भारतीय बच्चों का बैंक,,, द्वारा प्रत्याभूत ,,,, चिल्ड्रन लेबल ,,,, मैं बच्चों को 500 नम्बर अदा करने का वचन देता हूँ। और बड़ी सफाई से इन बच्चों के नोट को असली गड्डी के बीच मे छिपा कर किसान को दे दिया गया है ।


ज़िले में मुस्कुरा ब्लाक के गहरौली गाँव के रहने वाले किसान शिव नरायन तिवारी का इलाहाबाद बैंक की  इमिलिया शाखा में बैंक खाता है, इस किसान की बेटी की शादी होनी है इस लिये उसने अपने खाते से एक लाख रुपया निकाला था , उसे 5, 5 सौ रुपयों की दो गड्डियां दी गयी थी जिन्हें लेकर किसान घर चला गया और कल जब वो दहेज के सामान खरीदने गया तो पचास हजार की गड्डी में बड़ी सफाई से सेट किये गये 5, 5 सौ रुपयों के 20 नोट बच्चों के खेलने वाले नोट निकले है। दस हजार के फर्जी नोट मिलने से परेशान किसान ने बैंक जा कर फर्जी नोटो की शिकायत की तो बैंक मैनेजर टरकाऊ बाते करने लगे पर कैमरे के सामने बैंक मैनेजर ने माना कि उस दिन कैशियर नही था उसकी जगह दूसरे स्टाफ से विद्ड्राल कराया था और उस दिन के CCTV फुटेज भी नही है क्यों कि CCTV की केबिल को चूंहो ने काट दिया है। बुंदेलखंड में बैंकों द्वारा किसानों का शोषण करने की रोज नयी नयी खबरे आती रहती है अब इस किसान को फर्जी नोट देकर इलाहाबाद बैंक ने नया कारनामा कर के सब को हैरत में डाल दिया है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...