अपर मुख्य सचिव (गृह), अवनीश कुमार अवस्थी की प्रेस
यूपी में कोरोना के कुल मरीज 42। एक नया केस बागपत से आया, 11मरीज डिस्चार्ज कराये गये। यूपी में सभी 8 स्थानों पर लेब टेस्टिंग की सुविधा शुरू हो गयी। प्रदेश में मोबाइल वैन- 6902, ठेले - 11066 पूरे प्रदेश में लगाये गए है। 50 हजार मरीज सर्विलांस ( quarintine ) में रखे जाने के बाद डिस्चार्ज किये गये ।30000 हजार मरीज अभी भी सर्विलांस पर रखे गये है। डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की डिलेवरी की जा रही है। लखनऊ में 3,190 , कानपुर में 1952 मोबाइल बेन लगायी गयी है। कोरोना को लेकर विधायक निधि देने के नियमों में शिथिलता की गयी है। कम्यूनिटी किचेन शुरू कर दी गयी है। 1 लाख फूड पैकेट बनाये गये है आज प्रदेश में। आज दूध का वितरण 7 लाख लीटर किया गया , 8 हजार गाडियों से किया गया। 15 लाख लीटर तक दूध बटवाने का लक्ष्य रखा गया है। Public Address system को लागू किया जा रहा है। जो लेबर हैं अन्य प्रदेशें से जो चलकर आ रहे है उनके लिये नोएडा , गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी वार्डर पर भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी। लोक डाउन का उल्ंघन करने वाले पर 2802 FiR दर्ज किये गये। आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी करने के मामले में 6 fir की गयी। cm helpline 1076 के माध्यम ग्राम प्रधानों से सम्पर्क किया जा रहा है , अब तक 30 हजार से जादा ग्राम प्रधानों से बात की गयी है। कोरोना बारियर्स का सहयोग मिल रहा है । DM/SP ज्वाइन्ट पेट्रोलिंग करें