अम्बा कालेज के छात्रों ने कोरोना के खिलाफ छेड़ी जंग

संत कबीर नगर। हरिहरपुर स्थित अम्बा के पी एस बी पी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षक बन्धुओं के द्वारा हर्बल सेनेटाइजर तैयार किया गया है। इस सेनेटाइजर को तैयार करने में प्रबन्धक डॉ अमरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार यादव एवं डॉ कृष्ण प्रताप सिंह एवं स्कन्द पाण्डेय की टीम ने हर्बल सेनेटाइजर तैयार किया है।इस टीम में संतोष पाण्डेय,सूर्यलाल गुप्त एवं परमेश्वर प्रसाद का अहम योगदान रहा।इस दौरान प्रयोगशाला में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रएं निधि पाण्डेय,रुचि पाण्डेय,स्वाति,अंकिता सिंह,सुषमा यादव आदि छात्रएं भी उपस्थित रही। रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद यादव के अनुसार इसे बनाने में एथेनाल,ग्लिसरॉल,एलोवेरा जेल,हाइड्रोजन परॉक्साइड तथा गुलाब की पंखुड़ियों का रस एवं आसुत जल का प्रयोग किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अमरेन्द्र भूषण का दावा है कि एक लीटर सेनेटाइजर को बनाने में लगभग 500 रुपये एवं 2-3 घण्टे का समय लगता है।यह कोरोना संक्रमण को रोकने में यह काफी उपयोगी एवं प्रभावी सिद्ध होगा।यह बाजार के मुकाबले सस्ते एवं इसमे ज्यादातर वस्तुएं प्राकृतिक हैं।
अम्बा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक अमरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जनपद में सेनेटाइजर की कमी को देखते हुए इसे बनाने का खयाल आया।जिसमे महाविद्यालय के शिक्षक बन्धुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अम्बा के पी एस बी पी कालेज ऑफ एजुकेशन,हरिहरपुर-संत कबीर नगर के प्रबन्धक डॉ अमरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक बन्धुओं के द्वारा हरिहरपुर-महुली मार्ग पर आने जाने वाले यात्रियों को सेनेटाइजर,हैंडवाश एवं जागरूकता पत्र का निःशुल्क वितरण किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक आलोक पाण्डेय, मनीष यादव, रामाज्ञा प्रसाद यादव, राम भागवत यादव, रघुनंदन त्रिपाठी, वंश विकास पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, योगेश पाण्डेय, मोहन लाल, शिव प्रसाद,कपिल देव, सूरज कुमार एवं व्यवस्थापक रामललित चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...