थैंक यू संतकबीरनगर पुलिस

धनघटा पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से महिला को उसका गहना वापिस मिल गया। बस में छूटे बैग में सोने चाँदी के जेवर के साथ अन्य कीमती सामान जो उसकी शान थी।
खलीलाबाद की रहने वाली महिला रिंकू बुधवार को रिश्तेदार के घर जा रही थी। शादी में जाने के लिए उसने प्राइवेट बस में अपना बैग रख दिया। जब तक वह बस में चढ़ने को तैयार होती बस चली गयी। महिला ने फौरन धनघटा पुलिस से सम्पर्क कर मामले से अवगत कराया । इस पर धनघटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिपाही वीरेन्द्र कुमार द्वारा बस को धनघटा चौराहे पर ओवरटेक कर रोक लिया गया। बैग को बस से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्र द्वारा महिला को उक्त बैग थाना परिसर में सुपुर्द किया गया। बैग मिलते ही भावुक महिला ने कहा, थैंक यू संतकबीरनगर पुलिस।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...