आ गया गरीबों का मसीहा

अगर हाकिम ईमानदार हो और निष्पक्ष सेवा की भावना रखता हो तो बड़ा से बड़ा विवाद चुटकी में खत्म हो सकता है। बस्ती जिले के हर्रैया तहसील में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां 45 साल से चल रहे मुकदमे को 27 मिनट में निपटा दिया गया। दोनों पक्ष जो एक दूसरे के जान के प्यासे बने थे वे सभी गले मिलकर सारे गिले शिकवे भूल गए। जी हां हरैया के उप जिलाधिकारी का चार्ज लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की कार्यप्रणाली इन दिनों सुर्खियों में है। उनकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। राजस्व विभाग में चल रहे बड़े गड़बड़ झाले को चुटकियों में निपटा दे रहे हैं। हर्रैया तहसील के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लोढ़वा ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण शुरू होना था। निर्माण के दौरान किसान ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने उनके खेत में गड्ढा कर दिया। इसी को लेकर पिछले 47 साल से मुकदमा चल रहा था। तारीख के दिन जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत की गई तो उन्होंने वादी-प्रतिवादी से कहा कि इसे मौके पर ही निपटाया जाएगा। 2 दिन का समय दे दिया। निर्धारित समय पर श्री मीणा गांव में पहुंचे और लगा दी वहां दरबार। गांव वालों की मौजूदगी में जब इसकी सुनवाई शुरू हुई तो केवल 27 मिनट में फैसला सामने आ गया और सभी ने उस फैसले का इस्तकबाल किया।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...