थ्री नाड थ्री दिखी तो होगी कार्यवाई


 





लखनऊ। यूपी पुलिस को 63 हजार इंसास व 23 हजार एसएलआर रायफल से सुसज्जित किया गया है। उपयोगिता में फिसड्डी पड़ चुकी थ्री नाड थ्री रायफल को वापिस लेकर इंसास एवं एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार पुलिस को उपलब्ध करा दिये गये है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिन थानों पर ड्यूटी के दौरान  3 नाड 3  रायफल ड्यूटी के दौरान मिला तो सम्बंधित थाना प्रभारी और प्रतिसार निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाई होगी। श्री अवस्थी ने कहा कि शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने और महिलाओं, जन सामान्य को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देष्य से उत्तर प्रदेश पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस विभाग में आगामी भर्ती की प्रक्रिया को देखते हुए और अधिक अत्याधुनिक हथियारों की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।





 


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...