सीएम के दौरे में भागते रहे विधायक दौड़ते रहे अफसर
पीलीभीत। जनपद में मंगलवार को योगी आदित्यनाथ के एक दिवसीय दौरे पर प्रशासन हलकान रहा। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद कार अचानक शिव मंदिर का रुख कर दिया जबकि अधिकारियों के अंदेशा था कि सीएम सीधे बैठक में जाएंगे। उनके गाड़ी में बैठते ही पीछे-पीछे जिला प्रशासन से लेकर विधायक भी दौड़ते भागते नजर आए। डीएम अपने अर्दली के साथ तेज स्पीड में दूर तक भागते नजर आए तो किशन लाल राजपूत, संजय सिंह गंगवार और बाबू राम पासवान विधायक भी भागते नजर आए।