चिन्मयानंद की पेशी आज

शाहजहांपुर। चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला। बीजेपी नेता डीपी सिंह राठौर आज कोर्ट में होंगे पेश। कोर्ट ने जारी किया था बीजेपी नेता को समन। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन भी हैं डीपी सिंह राठौर । बीजेपी नेता के साथी अजीत सिंह को भी समन जारी। समन में आज कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया। बीजेपी नेता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें । 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद है लॉ की छात्रा। छात्रा के तीन दोस्त भी जेल में बंद। छात्रा ने चिन्मयानंद पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप। चिन्मयानंद भी जेल में बंद।


स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न और उसे रंगदारी मांगने का मामला


रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी छात्रा और उसके तीन दोस्तों की कोर्ट में पेशी आज। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर की अदालत में होगी पेशी। स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में न्यायिक हिरासत में शाहजहांपुर जिला जेल में स्टूडेंट और उसके तीन दोस्त बंद हैं।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...