भिड़े घराती, स्वर्गवासी हुए मामा

 


 


 


 


 


 


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के माझा इलाके में आई बारात से सबकी खुशियां मातम में बदल गईं। द्वारपूजा में ही शुरू हुए मामूली तकरार नासूर बन गया। कलवारी थाना क्षेत्र के माझा कला गांव में डीजे बजाने पर जमकर चली लाठियों से कई लोग घायल हुए हैं। संघर्ष में दूल्हे के मामा संत कबीर नगर  हरिवंश पुर गांव निवासी 55 वर्षीय फिरतू को गंभीर चोटे आई। जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। करीब एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल है। जिसमें दो की हालत नाजुक बताई है। विवाद में आधा दर्जन बारातियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर घटना की बारीकियों से जांच करने की बात कही है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...